शराब बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश
रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन पर कल शहर मैं अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई । कोतवाली पुलिस द्वारा स्कूटी पर शराब परिवहन कर रहे आरोपी से 192 पाव अंग्रेजी शराब की जप्ती की गई है। वहीं थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में ग्राम नंदेली और बायंग में अवैध शराब विक्रय की सूचना पर कोतरारोड़ पुलिस द्वारा चार अलग-अलग ठिकानों पर शराब रेड कार्यवाही कर चार आरोपियों को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है।
आरोपियों से कुल 23 लीटर महुआ शराब (₹2350) एवं बिक्री रकम ₹1450 जप्त किया गया है। आरोपियों पर थाना कोतरारोड़ में पृथक-पृथक आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में शराब रेड कार्रवाई में उप निरीक्षक जे. एक्का, सहायक उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त, प्रधान आरक्षक करुणेश राय, शंकर कालो, जय प्रकाश सूर्यवंशी, आरक्षक चन्द्रेश पाण्डेय, संजीव पटेल, मनोज जोल्हे, सतीश सिंह, संजय एक्का, प्रवीण राज और टिकेश्वर यादव शामिल थे।