लांयस क्लब रायपुर कैपिटल ने अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में किया पौधारोपण
रायपुर। समाज सेवा के क्षेत्र में समर्पित लायंस क्लब आफ रायपुर कैपिटल के सदस्य बजाज कालोनी राजेन्द्रनगर स्थित अर्पण दिव्यांग स्कूल पहुंचे और 11 पौधे लगाते हुए बच्चों को हरियाली व पर्यावरण का महत्व समझाया। एम जे एफ ला. कुलविन्दर कौर ने स्कूल परिवार को 11000 रुपए का अनुदान दिया।
लायंस क्लब आफ रायपुर कैपिटल की टीम बच्चों से मिलकर काफी खुश हुए उन्होने दिव्यांग बच्चों के लिए- रंग भरो व राष्ट्रीय पक्षी मोर का चित्र प्रतियोगिता करवाई जिनमें से 9 बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया। 35 बच्चों को बाल पत्रिका, खिलौने, बिस्कुट,चाकलेट एवं चिप्स दिए गए। इस अवसर पर एम.जे.एफ. ला. कुलविन्दर कौर, ला. जया सूर, ला.क्षमा अग्रवाल, ला.सुधा सक्सेना, ला. ममता कोठारी, प्रधान ला. डॉक्टर मीनाक्षी एवं कोषाध्यक्ष ला. डॉक्टर राकेश कौशल उपस्थित थे।