हमर छत्तीसगढ़हादसा

CSEB विभाग के लाइनमैन की करंट लगने से मौत, बिना सुचना लाइन चालू करने से हुआ हादसा…

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक CSEB विभाग के लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। यह पूरी घटना तब हुई जब लाइनमैन दिलीप जंघेल लाइन बंदकर के मठपुरैना सब स्टेशन में खंभे पर चढ़कर काम रहा था, जिसके बाद बिना सूचना के लाइन चालू करने से काम कर रहे लाइनमैन को करंट लगने से नीचे गिरने पर मौत हो गयी, बता दे की बिना AE के अनुमति के पॉवर ऑन नहीं किया जाता है, वही इस घटना के बाद परिजनों ने की AE प्रवीण वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने का दिया आवेदन दिया है,

Show More

Related Articles

Back to top button