हमर छत्तीसगढ़

गंभीर हालत में अस्तपताल में कराया गया भर्ती, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

कांकेर। जिले के चारामा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम टंहाकापार में मंगलवार सुबह एक खूंखार तेंदुए के घुसने से हड़कंप मच गया। तेंदुए ने गांव के निवासी प्रदुम्न निषाद पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को इसकी जानकरी दी। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, तेंदुआ गांव के बाहरी इलाके से होते हुए रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश कर गया और खेत की ओर जा रहे प्रदुम्न पर अचानक झपट पड़ा। इसके बाद आनन-फानन में घायल ग्रामीण को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। बता दें कि इस घटना के बाद गांव में तेंदुए की मौजूदगी से दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने सुरक्षा के चलते घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे तेंदुए की गतिविधियों के बारे में तुरंत विभाग को सूचना दें और सतर्क रहें।

Show More

Related Articles

Back to top button