व्यापार जगत

शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी मामूली बढ़त के साथ कर रहे कारोबार

नई दिल्ली: आज यानी सोमवारको शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत सपाट रही.एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 250 अंक चढ़कर 72,279.06 पर खुला. इसके बाद यह उतार-चढ़ाव के बीच 72,279.06 के स्तर तर उछला. वहीं, इस बीच यह 71,972.77 के लेवल तक गिरा.इसके साथ ही एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स सत्र में खुलते ही 21,921.15 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया लेकिन बिकवाली के दबाव के कारण यह 21,854 के निचले स्तर को छू लिया. इसके बाद बेंचनार्क इंडेक्स ने लाल निशान में जाकर फिर थोड़ी रिकवरी की.

सुबह 9 बजकर 30 मिनट के करीब सेंसेक्स 78.86 अंक (0.11%) की बढ़त के साथ 72,164.49 पर और निफ्टी 29.00 अंक (0.13%) चढ़कर 21,882.80 के लेवल पहुंच कर कारोबार कर रहा था.

भारतीय डिजिटल पेमेंट फर्म पेटीएम (Paytm  Shares) के शेयर सोमवार को 10% गिरकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गए, इससे पिछले दो दिन में कंपनी के शेयर 40 फीसदी गिरे थे.
 

Show More

Related Articles

Back to top button