हमर छत्तीसगढ़
चुनाव में क़ानून व्यवस्था

रायपुर। चुनाव में क़ानून व्यवस्था और आचार संहिता के पालन को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने शनिवार को अफसरों और थाना प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में ज़िले में आए अर्धसैनिक बलों के कमांडेंट एवं अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अफसरों को निर्देश दिया कि मतदान के दौरान शराब या अन्य वस्तु बाँटकर चुनाव को कोई प्रभावित ना करे इसके लिए सतर्क और सजग रहकर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने प्रत्याशियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने एवं प्रचार के दौरान कोई अप्रिय स्थिति ना हो इसके लिए सजग रहने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी को निर्देशित किया।