शिवम पब्लिकेशन से लाखों की चोरी, 2 नाबालिग गिरफ्तार

रायपुर । प्रार्थी अभिषेक राजपूत ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शिवम पब्लिकेशन तात्यापारा चौक आजाद चौक रायपुर में विगत 08 साल से एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है। दिनांक 28.02.2025 की रात्रि दुकान को बंद कर सभी कर्मचारी अपने – अपने घर चले गये थे, कि दिनांक 01.03.2025 के सुबह दुकान खोलकर देखे तो सामने के कैश काउंटर तथा ऑनर के केबिन में रखें एवं बिक्री रकम लगभग 1,30,000 रूपये नहीं था। कोई अज्ञात चोर दुकान के पीछे के दीवार में चढकर उपर का
एडजास्ट पंखा के होल से दुकान के अंदर प्रवेश कर दुकान के काउंटरों में रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 60/25 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। चोरी की घटना को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर.पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन कुमार झा (भा.पु.से.), प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी आजाद चौक को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में दुकान के ऑनर, प्रार्थी, दुकान में कार्य करने वाले कर्मचारियों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। अज्ञात आरोपी की पतासाजी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में भी जानकारियां एकत्र कर उनके संबंध में तस्दीक कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखीं जा रहीं थी।
इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा विधि के साथ संघर्षरत एक बालक जो पूर्व में भी इसी तरीका वारदात के आधार पर चोरी की घटना को अंजाम दे चुका था, की पतासाजी कर पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया, कि उसके साथी जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है, की भी पतासाजी कर उसे भी पकड़ा गया। दोनों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 1,36,750/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त रेंजर सायकल जप्त कर दोनों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार थाना प्रभारी आजाद चौक, एण्टी क्राईम एण्ड़ साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. प्रेमराज बारिक, प्र.आर. विजय कुमार पटेल, आर. टीकम साहू, राकेश पाण्डेय, अभिषेक सिंह, शिवम मिश्रा तथा थाना आजाद चौक से उपनिरीक्षक मंेजस लकड़ा, आर. सचित शर्मा एवं भोजराम सोनवानी की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।