कुलदीप यादव-जसप्रीत बुमराह की जोड़ी क्रीज पर
धर्मशाला में हो रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. क्रीज पर अभी कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह की जोडी़ है और इन दोनों बल्लेबाजों की कोशिश भारतीय टीम के स्कोर को 500 के पार लेकर जाने की है. दूसरे दिन स्टंप्स तक दोनों बल्लेबाजों के बीच नौंवे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. कुलदीप यादव 55 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि जसप्रीत बुमराह 55 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरे दिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इसके बाद सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल ने अर्द्धशतक लगाकर भारत को ड्राइविंग सीट पर ला दिया. दूसरी तरफ इंग्लैंड की कोशिश जल्द से जल्द भारत की पहली पारी समाप्त करने पर होगी.
भारत की पहली पारी 477 रनों पर सिमटी, इंग्लैंड पर बनाई 259 रनों की बढ़त
जेम्स एंडरसन ने कुलदीप यादव को आउट कर रचा इतिहास, भारत को लगा नौंवा झटका
तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ…इंग्लैंड के लिए बशीर अहमद ने गेंदबाजी की शुरुआत की है…बुमराह ने पहली ही गेंद पर सिंगल लिया…
सिराज बल्लेबाजी का कर रहे अभ्यास
मैदान से आ रही तस्वीरों में दिख रहा है कि मोहम्मद सिराज बल्ला पकड़कर शॉट खेलने का अभ्यास कर रहे हैं…दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं….थोड़ी देर में मैच शुरू होगा…धर्मशाला में धूप खिली हुई है…
तीसरे दिन भी गेंदबाजी करेंगे बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दूसरे दिन इस पूरी सीरीज में पहली बार गेंदबाजी की और उन्होंने पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा का विकेट हासिल किया. दूसरे दिन बेन स्टोक्स ने 5 ओवर फेंके थे…क्या बेन स्टोक्स तीसरे दिन भी गेंदबाजी करेंगे…लाइव तस्वीरों में दिख रहा है कि बेन स्टोक्स गेंदबाजी का प्रयास कर रहे हैं…
दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 473 रन बना लिए थे…भारत ने पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड पर 255 रनों की बढ़त बनाई हुई है…यह बढ़त कितनी और होगी…यह देखना मजेदार होगा…कुलदीप यादव दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 55 गेंदों में दो चौकों के मदद से 27 रन बनाकर नाबाद थे, जबकि जसप्रीत बुमराह 55 गेंदों में दो चौकों के दम पर 19 रन बनाकर नाबाद हैं….
नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर….तीसरे दिन का खेल थोड़ी देर में शुरू होने वाला है…भारतीय टीम क्या पहली पारी में 500 से अधिक का स्कोर खड़ा कर पाएगी…यह देखना दिलचस्प होने वाला है….कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह दिन के शुरुआत में किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं उस पर फैंस की नजरें होंगी…दोनों ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 45 रनों की साझेदारी कर ली थी…