हमर छत्तीसगढ़

क्रान्ति सेना ने दिलाया चालीस लाख मुआवजा, बोरसी बारूद फैक्ट्री आंदोलन समाप्त

पैंतालिस डिग्री तापमान में सात दिन चला आंदोलन

विगत 25 मई को बेमेतरा जिला, बेरला ब्लॉक स्थित स्पेशल ब्लास्ट बारुद कंपनी में हुए भयानक विस्फोट से वहां कार्यरत नौ मजदूरों के चिथड़े उड़ गये थे । सभी मजदूर आसपास के गांवो के गरीब लोग थे । छत्तीसगढ़ में अपने तरह का यह पहला हादसा था जो पूर्णतया फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही और राज्य सरकार के औद्योगिक सुरक्षा विभाग एवं श्रम विभाग की अनदेखी और भ्रष्टाचार की वजह से हुआ जिसमें एक ही पल में अनेक घरों के चिराग हमेशा के लिये बुझ गये ।
इस तरह के मामलों में न्यायिक हक के लिये तत्पर संगठन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने घटना के तत्काल बाद वहां जाकर मोर्चा संभाल लिया क्योंकि हमेशा की तरह इस वीभत्स घटना में भी प्रशासन की लीपापोती का अंदेशा बना हुआ था ।
प्रबंधन और राज्य प्रशासन के काफी हील हवाला के बाद भी छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना वहां क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहते हुए स्थानीय जनमानस को जनआंदोलन के साथ जोड़ने में सफल रही एवं ठीक सातवें दिन प्रत्येक मृतक परिवार को चालीस-चालीस लाख का मुआवजा दिलाने में सफल रही ।
क्रान्ति सेना के अन्य मांग जैसे न्यायिक जांच की मांग, प्रबंधन के उपर एफआईआर आदि भी मान लिये गये ।

क्रान्ति सेना के बेमेतरा जिला अध्यक्ष नीलेश साहू ने बताया कि देश के अन्य राज्यों में क्षेत्र विशेष को ही उद्योगों के लिये आरक्षित किया जाता है लेकिन छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जिसके गैरजिम्मेदार भस्मासुर हुक्मरानों ने पूरे प्रदेश को ही उद्योग क्षेत्र में तब्दील कर दिया है । इसी का भयानक परिणाम ऐसे भयंकर हादसों के रुप में सामने आ रहे हैं । गांवो के बीच हमारे खेती जमीनों, दईहानों, गौठानों, भाठा-परिया और नजूल एवं घासभूमि पर स्थापित ऐसे उद्योगों पर प्रतिबंध लगाकर वह जमीनें वापस किसानों को सौंप देना चाहिए । चवालीस प्रतिशत वन आच्छादित हमारे प्रदेश को हमें ऊद्योग दानवों और बाहरी भू-माफियाओं से बचाना ही होगा । जंगलो को काटकर, खेत-बस्तियों को उजाड़कर खदानों और फैक्ट्रियों मे तब्दील किये जा रहें हैं । छत्तीसगढ़िया कौम को बरबाद करने की साजिशें जारी हैं ।
प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांत यदु ने स्पष्ट किया कि हम उद्योग विरोधी नहीं हैं लेकिन औद्योगिकीकरण संतुलित होना चाहिए ।आंदोलन की सफलता के बाद धरना-स्थल में गमछा बिछाकर आम जनता से आर्थिक सहयोग मांगा जिसमें हजारों रुपये एकत्रित हुए ।
उन्होने आंदोलन में सहभागी बनने के लिये जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, बाईस गांव समाज, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों,पीड़ित परिवारों, आस पास के ग्रामीणों,महिला संगठनों, समानधर्मी जन आंदोलनकारी समर्थक संगठनो का हृदय से आभार जताया तथा आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़िया लोगों के साथ हो रहे अन्याय एवं अत्याचारों के खिलाफ एकजुट रह के लड़ाई लड़ने का आह्वान किया ।

Show More

Related Articles

Back to top button