क्रान्ति सेना ने गोदवारा गद्दा फ़ेक्ट्री आगजनि में मृतक महिला के परिवार को 10-10 लाख का मूववाजा दिलाया ।
29 मई को गोदवारा गद्दा फ़ेक्ट्री में हुवे भीषण आगज़नी में मृत महिलाओं के परिजनों ने मुवावजा और फ़ेक्ट्री मालिक पर क़ानूनी कार्यवाही के लिए छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना से मदद की गोहार लगाई है । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस एवम भाजपा दोनों पार्टियो की सरकार लगातार बदलते रही है लेकिन न्याय नहीं मिलने से आम लोगो ने भरोसा करना छोड़ दिया है यही कारण है कि चाहे वह स्पंज आयरन फ़ेक्ट्री हो , बारूद फेक्ट्री हो या कोई ठेका कंपनी हो मज़दूर हादसे के बाद सबसे पहले क्रान्ति सेना संगठन को गोहार लगाते हैं । छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना लगातार छत्तीसगढ़िया आमजन के साथ हो रहे अनाचार अत्याचार के ख़िलाफ़ मुखर होकर लड़ाई लड़ने वाला एक मात्र ग़ैरराजनीतिक संगठन है । इसकी पहचान उग्र संगठन के रूप में है । यह एकमात्र संगठन है जिसने बलोदाबाज़ार में छत्तीसगढ़ पुलिस के सम्मान में लौठी रैली निकाला था । हाल ही में अशोका बिरयानी में मृत दोनों छत्तीसगढ़िया परिवार के लिए भी न्याय की लड़ाई लड़ी है उक्त घटना में आंदोलन के दौरान रात्रि दो बजे प्रदेश के सत्ताधारी पार्टी के गृह मंत्री अकार मुवावजा चेक प्रबंधन के तरफ़ से दिए लेकिन जब गृह मंत्री के हाथ से दिया चेक बाउंस हो जाये तब किसी के ऊपर लोगो का भरोसा कैसे होगा । इस मामले में क्रान्ति सेना ने प्रशासन को चेतावनी दी है की पीड़ित परिवार की संवेदना में नमक डालने का काम शासन और प्रशासन मत करे ।
मृतक यमुना साहु के पति जनक साहु निवासी मज़दूर नगर और मृतक रामेश्वरी जांगड़े के पुत्र यश कुमार जांगड़े निवासी सरोरा को फ़ेक्ट्री मालिक के द्वारा दस दस लाख रुपए का चेक सहायता राशि दिलवाया गया ।