चेन्नई में CSK से भिड़ेंगी कोलकाता नाइट राइडर्स, जानें मुकाबले से जुडी A टू Z डिटेल्स

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 का 25वां कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में 11 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई अपने घर में जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगा। वहीं कोलकाता की टीम जीत हासिल करने को लेकर बेताब होगी। पिछले मुकाबले में कोलकाता को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 मुकाबले में 2 जीत हासिल की है। अंक तालिका में कोलकाता की टीम छठे स्थान पर है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 मैचों में से 4 में हार मिली है। वो एक जीत के साथ अंक तालिका में 9वें नंबर पर हैं। चेन्नई इस मुकाबले में पॉइंट्स टेबल में कुछ सुधार करना चाहेगी।
एमए चिदंबरम को स्पिन के अनुकूल माना जाता है। इस मैदान पर उच्च स्कोर बनाना अक्सर अधिकांश टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है। चेन्नई का विकेट धीमा है जो स्पिनरों के लिए मददगार साबित होता है। हाई स्कोरिंग मुकाबले नहीं देखने को मिलेगी। लेकिन अगर शुरू में बल्लेबाज ने तेज शुरुआत दी तो टीम 200 रनों तक पहुंच सकती है।
चेन्नई में आज बादल छाए रहने की उम्मीद है। बारिश की संभावना सात प्रतिशत कम बनी हुई है। दिन के दौरान तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वहीं रात में 29 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 19 में सीएसके ने जीत दर्ज की है। वहीं कोलकाता की टीम 10 मुकाबले जीतने में सफल रही है। जबकि एक मुकाबले का रिजल्ट नहीं निकला है। सीएसके ने केकेआर के खिलाफ पिछले सात मैचों में से पांच में जीत हासिल की है। इस आंकड़े के हिसाब से चेन्नई का पलड़ा भारी है।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली/स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती