कोहली के रिएक्शन ने मचाया बवाल
आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कमाल करते हुए रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरू को 6 विकेट से हरा दिया. सीएसके ने अपनी पहली जीत हासिल की. सीएसके की जीत में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने गजब की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे. मुस्तफिजुर रहमान को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस मैच में एक ओर जहां मुस्तफिजुर रहमान की गेंदबाजी चर्चा का विषय बनी तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली भी सुर्खियां बटोरने में सफल रहे.
विराट कोह.ली मैदान पर आक्रमक अंदाज में नवाजे जाते हैं. ऐसे में जब सीएसके के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र आउट हुए तो कोहली ने अपने ही अंदाज में इसका जश्न मनाया.रचिन के आउट होने पर कोहली का जो रिएक्शन सामने आया है उसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. फैन्स दो गुटों में बंट गए हैं. एक गुट कोहली के इस रिएक्शन को जायज बता रहा है तो वहीं दूसरी गुट इसे खेल के मर्यादा के खिलाफ बता रहा है.
बता दें कि रचिन अपना पहला आईपीएल खेल रहे हैं. ऐसे में दुनिया के महान बल्लेबाज कोहली का रवींद्र के आउट होने पर इस तरह से जश्न मनाया कई लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है. बता दें कि जैसे ही कर्ण शर्मा की गेंद पर रजत पाटीदार ने रचिन रवींद्र का कैच लपका वैसे ही कोहली ने जोशिले अंदाज में कुछ कहते हुए इसका जश्न मनाया, कोहली के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वैसे, मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए थे जिसके बाद सीएसके ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. 86 दिन के बाद मैदान पर वापसी करने वाले कोहली ने 21 रन की पारी खेली. बता दें कि टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली 12 हजार रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. सीएसके और आरसीबी के बीच मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. बता दें कि सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ ने की थी.