अपराधहमर छत्तीसगढ़

 अवैध शराब के साथ कोचिया गिरफ्तार

अभियान कार्यवाही पर ग्राम गुल्लू रानीसागर की ओर रवाना हुआ था की मुखबीर  द्वारा सूचना मिला की दो व्यक्ति मोटरसाइकिल होंडा शाइन क्रमांक CG04PR4765 में अवैध रूप से शराब लेकर रानीसागर की ओर आ रहा है की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ ग्राम रानीसागर तिराहा के पास पहुंचकर नाकेबंदी कर ग्राम रानीसागर की ओर आने वाली मोटरसाइकिल को चेक करने के दौरान मुखबिर के बताए अनुसार मोटरसाइकिल क्रमांक cg04 pr 4765 में दो व्यक्ति आये जिसे रोक कर चेक करने पर पीछे बैठे व्यक्ति एक सफेद प्लास्टिक थैला में अवैध रूप से शराब रखा था मोटरसाइकिल चालक का नाम पता पूछने पर डागेश्वर साहू पिता नंदकुमार साहू उम्र 22 साल ग्राम भानसोज थाना आरंग एवं अवैध शराब लेकर बैठे व्यक्ति का नाम पूछने पर टावर पिता भूलन धृतलहरे उम्र 34 साल भानसोज थाना आरंग का रहने वाला बताया आरोपियों के संयुक्त कब्जे से प्लास्टिक थैला में 40 पाव देसी मदिरा मसाला शराब कीमती 4400 रुपए का एवं मोटरसाइकिल होंडा शाइन क्रमांक CG04 PR 4765 को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से विधिवत दिनांक 18 अप्रैल 2024 को गिरफ्तार कर 15 दिनों के न्यायिक हिरासत में माननीय न्यायालय भेजा गया है! संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक 1374 लालजी वर्मा आरक्षक होरीलाल सोनकर के द्वारा किया गया है

 गिरफ्तार आरोपी

 1 डागेश्वर साहू पिता नंदकुमार साहू उम्र 22 साल ग्राम भानसोज थाना आरंग जिला रायपुर 

2 टावर धृतलहरे पिता भूलन उमर 34 साल ग्राम भानसोज थाना आरंग जिला रायपुर

 दिनांक गिरफ्तारी 18 अप्रैल 2024 के   12:30, 12:40 बजे

Show More

Related Articles

Back to top button