जानें कैसे रखें सर्दियों में अपनी ड्राई स्किन का ध्यान
सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी स्किन का ध्यान रखना शुरू कर दें। वरना ड्राई स्किन और ज्यादा बेजान और रूखी नजर आएगी। इसके लिए आपको महंगे प्रोडक्ट की जगह कुछ टिप्स का ध्यान रखना चाहिए। जिसे इस बार हमारे साथ शेयर किया डॉक्टर लिपी गुप्ता ने उन्होंने ये एक डर्मेटोलॉजिस्ट हैं जो इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो या पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इन्हें देखकर आप भी अपनी स्किन का ध्यान रख सकती हैं। इससे आपकी स्किन हेल्दी नजर आएगी।
विंटर स्किन केयर रूटीन को करें फॉल
सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी स्किन केयर रूटीन में थोड़ा बदलाव करें। इससे आपकी ड्राई स्किन सॉफ्ट नजर आएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि ठंडी हवा और बढ़ता प्रदूषण स्किन को ड्राई कर देता है। इसके लिए हम महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी कुछ नहीं होता है। ऐसे में जरूरी है कि आप होममेड चीजों का इस्तेमाल करें इससे आपकी ड्राई स्किन सॉफ्ट नजर आएगी।
गर्म पानी से चेहरा साफ न करें
इस बात का ध्यान रखें कि गर्म पानी से चेहरा साफ न करें वरना ड्राई स्किन और ज्यादा ड्राई नजर आएगी। इसकी जगह पर आप चाहे तो नॉर्मल पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं वरना हल्का गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर सकती हैं।
सनस्क्रीन लगाना न भूले
अगर आपको स्किन की ड्राईनेस को दूर करना है तो जरूरी है कि आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन ड्राई (ओपन पोर्स के लिए क्या करें) नजर नहीं आएगी। साथ ही सर्दियों की धूप से बची रहेगी। इसके लिए आप अपने स्किन के हिसाब से एसपीएफ देखकर उसे चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं और ग्लोइंग नजर आ सकती हैं।
एक्सपर्ट की बताई गई इन चीजों का ध्यान रखेंगी तो आपकी स्किन हेल्दी भी रहेगी साथ ही ड्राई भी नजर नहीं आएगी। आप इनके इंस्टाग्राम पर जाकर (त्वचा की डीप क्लीनिंग) और भी वीडियो देख सकती हैं जिससे आपको स्किन और हेयर का कैसे ध्यान रखना है उसकी सही जानकारी रहेगी।
नोट: किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।