खेल जगत

IPL 2024 ऑरेंज कैप की रेस में कूदे केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह से छिन सकती है पर्पल कैप

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 17वें सीजन के 48 मैच खेले जा चुके हैं। यही कारण है कि ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस दिलचस्प होती जा रही है। ऑरेंज कैप की बात करें तो इस पर विराट कोहली का कब्जा है, लेकिन टॉप 5 में केएल राहुल ने एंट्री कर ली है। वहीं, गेंदबाजी में पर्पल कैप जसप्रीत बुमराह के सिर पर है, लेकिन बुधवार को उनसे कैप छिन सकती है। 

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप विराट कोहली के सिर पर है, जो 500 रन बना चुके हैं। लिस्ट में दूसरा नाम सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का है। वे 9 मैचों में 447 रन बना चुके हैं। गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 10 मैचों में 418 रन बनाए हैं। केएल राहुल ने मंगलवार को 400 रनों का आंकड़ा पार किया और वे 406 रनों के साथ चौथे पायदान पर हैं। ऋषभ पंत अब 398 रनों के साथ पांचवें पायदान पर खिसक गए हैं। 

प्लेयरमैचरनऔसतस्ट्राइक रेट
विराट कोहली1050071.43147.49
रुतुराज गायकवाड़944763.86149.50
साई सुदर्शन1041846.44135.71
केएल राहुल1040640.60142.96
ऋषभ पंत1139844.22158.57

आईपीएल 2024 की पर्पल कैप की बात करें तो ये जसप्रीत बुमराह के पास है, लेकिन उनसे ये कैप आज यानी बुधवार 1 मई को छिन सकती है। चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला है। बुमराह के बाद मुस्तफिजुर रहमान और हर्षल पटेल हैं, जो 14-14 विकेट निकाल चुके हैं। एक भी विकेट इनको मिलेगा तो वे बुमराह से आगे निकल जाएंगे। चौथे नंबर पर मथीशा पथिराना हैं। ये भी आज खेलते नजर आएंगे। वे 13 विकेट निकाल चुके हैं। इतने ही विकेट टी नटराजन ने चटकाए हैं। 

IPL 2024 Purple Cap List

प्लेयरमैचविकेटऔसत
जसप्रीत बुमराह101418.29
मुस्तफिजुर रहमान81421.14
हर्षल पटेल91423.29
मथीशा पथिराना61313.00
टी नटराजन71319.38
Show More

Related Articles

Back to top button