मनोरंजन

किशन कुमार की बेटी टीशा का 21 साल की उम्र में निधन, जर्मनी में चल रहा था इलाज

बॉलीवुड एक्टर और टी-सीरीज के को-ओनर किशन कुमार की बेटी टीशा कुमार का को निधन हो गया। वह कैंसर से पीड़ित थी। टीशा को इलाज के लिए मुंबई से जर्मनी ले जाया गया था। वहां 18 जुलाई को उन्होंने आखिरी सांस ली। किशन कुमार 90 के दशक में एक्टिंग में हाथ आजमा चुका हैं। साल 1995 में आई फिल्म बेवफा सनम वह लीड रोल में थे।

लंबे वक्त से बीमार थी टीशा

एक्टर-प्रोड्सूयर किशन कुमार की बेटी टीशा कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद जिंदगी की जंग हार गईं। टी-सीरीज के स्पोक्सपर्सन ने उनके निधन पर स्टेटमेंट जारी किया है। इसमें लिखा है, किशन कुमार की बेटी टीशा कुमार लंबे समय तक बीमार रहने के बाद कल इस दुनिया में नहीं रहीं। परिवार के लिए यह मुश्किल वक्त है, हम सभी से दरख्वास्त करते हैं कि परिवार की निजता का सम्मान किया जाए।

अच्छा सिला दिया हुआ था फेमस

किशन कुमार दिवंगत गुलशन कुमार के भाई हैं। 90 के दशक में उन्होंने बेवफा सनम फिल्म में एक्टिंग की थी। मूवी में उनकी एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर थीं। फिल्म का गाना ‘अच्छा सिला दिया’ काफी पॉप्युलर हुआ था।

Show More

Related Articles

Back to top button