हैदराबाद : शिक्षक द्वारा पिटाई करने से किंडरगार्टन स्कूल के छात्र की मौत
Arshad Khan
क्या सरकारें इस तरह की हैवानियत रखने वाले शिक्षको पर कोई कानून बनाएगी ? आपकी क्या राय है
हैदराबाद : हैदराबाद के किंडरगार्टन स्कूल में एक 5 साल के छात्र की मौत उस समय हो गई जब उसे स्कूल के शिक्षक द्वारा बेरहमी से पीटा गया
5 वर्षीय हेमंत की पिटाई शनिवार को हुई थी
5 वर्षीय हेमंत के माता – पिता ने बताया कि शनिवार को जब हेमंत स्कूल का होमवर्क करके नही गया था तो इस पर शिक्षक ने बच्चे को बहुत बेहरेमी से मारा जिससे वह स्कूल में ही बेहोश होर गिर गया। तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। लड़के के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सोमवार को स्कूल के सामने हेमंत के शव के साथ विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्यों सरकारें ऐसे शिक्षको पर कोई कानून नहीं बनाती जिससे ऐसे हैवानियत रखने वाले शिक्षको में डर का माहौल हमेशा बना रहे।