अपराधहमर छत्तीसगढ़

स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

जशपुर। स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा का अपहरण कर शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामला जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, पत्थलगांव थाना क्षेत्र के सारसमार निवासी आरोपी 27 वर्षीय श्याम लाल सोनी कुछ दिनों पहले नाबालिग के पिता और आरोपी साप्ताहिक बाजार में अगल-बगल मनिहारी की दुकान लगाते थे। इस दौरान आरोपी का पीड़िता के घर आना जाना शुरू हुआ। घटना वाले दिन पीड़िता अपने घर से स्कूल के लिए निकली थी। तभी रास्ते से आरोपी शादी का झांसा देकर उसे बहला-फुसलाकर अपने गांव ले गया।

आरोपी ने गांव ले जाते वक्त रास्ते में खेत में बनी झोपड़ी में नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद पीड़िता को जबरन अपने घर ले जाकर अपने साथ रखा हुआ था। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पत्थलगांव पुलिस ने लापता नाबालिग को आरोपी के घर से पुलिस ने बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने आरोपी श्याम सोनी के खिलाफ धारा 363, 376, 366, पॉक्सो एक्ट कायम कर हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button