मनोरंजन

सलमान खान की सिकंदर में कियारा अडवाणी होंगी हीरोइन?…

सलमान खान ने हाल में अपनी सबसे बड़ी एक्शन फिल्म सिकंदर का एलान कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। इस फिल्म को दबंग खान के दोस्त और फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला बना रहे हैं। खास बात ये है कि अब सिकंदर की हीरोइन को लेकर चर्चे तेज हो गये है। ऐसी खबरें हैं कि सलमान के साथ कियारा अडवाणी स्क्रीन पर रोमांस करती नजर आ सकती हैं। दरअसल, हाल में एक्ट्रेस को साजिद नाडियाडवाला के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया था। तभी से एक्ट्रेस के सिकंदर में होने की खबर सामनें आई है।

कियारा बनेगी सिकंदर की हीरोइन?

kiara advani

कियारा अडवाणी हाला में साजिद नाडियाडवाला के ऑफिस के बाहर स्पॉट की गई थीं। एक्ट्रेस ने वाइट टॉप और ब्लू डेनिम जीन्स के साथ अपना लुक पूरा किया था। ऐसी खबरें थीं कि एक्ट्रेस को फिल्म सिकंदर में सलमान खान के साथ रोल के लिए बुलाया गया था। हालांकि, इसी समय पर कार्तिक आर्यन भी प्रोड्यूसर के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुए थे। अभी अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है कि कियारा को सलमान खान के साथ रोल ऑफर किया गया है या कार्तिक आर्यन के साथ किसी फिल्म के सीक्वल पर चर्चा थी। फिलहाल, सिकंदर के मेकर्स की तरफ से फिल्म में हीरोइन को लेकर कोई अधिकारिक एलान नहीं किया गया है।

ऐसी होगी कहानी

Salman Khan Comes Out Video

डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने हाल में सिकंदर के बारे में बताया था कि ये एक इमोशनल कहानी होने वाली है जिसमें धमाकेदार एक्शन होगा। इसके साथ ही ये फिल्म सोशल मैसेज भी देती है। अब इस फिल्म का इंतजार हो रहा है।

फिल्म की रिलीज़

ईद के मौके पर सलमान खान ने अपनी नई फिल्म सिकंदर का एलान किया था। इस फिल्म को आमिर खान की गजिनी बनाने वाले एआर मुरुगादॉस डायरेक्ट कर रहे हैं और साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस। फिल्म ईद 2025 में धमाका करेगी। सलमान खान जल्द सिकंदर की शूटिंग शुरू करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button