भारतसियासी गलियारा

खरगे-प्रियंका ने सेना दिवस पर दी बहादुर सैनिकों को बधाई

नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सेना दिवस पर सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवार के लोगों के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की और कहा कि विपरीत परिस्थितियों में सीमाओं पर तैनात बहादुर सैनिक हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा का आधार हैं।
श्री खरगे ने कहा, “हम भारतीय सेना दिवस के अवसर पर वीर सैनिकों, दिग्गजों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवार के लोगों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता और श्रद्धा व्यक्त करते हैं।”
उन्होंने कहा, “भारतीय सेना भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा की आधारशिला है, जो कठिन और चुनौतीपूर्ण इलाकों में हमारी सीमाओं की रक्षा करती है। बाहरी सुरक्षा बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका से परे, सेना आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान अमूल्य सहायता प्रदान करके लगातार अटूट प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करती है। हम अपनी सेना द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस, अनुकरणीय व्यावसायिकता और निस्वार्थ बलिदान की भावना के लिए हमेशा ऋणी हैं, जो हमारे राष्ट्र के लिए एक अटूट ढाल के रूप में कार्य करती है।”
श्रीमती वाड्रा ने कहा, “सेना दिवस के अवसर पर फौज के सभी भाइयों, सैन्य अधिकारियों, पूर्व सैन्य कर्मियों एवं उनके परिवारों को मेरी शुभकामनाएं। कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्य पथ पर डटे रहते हुए सेवा, समर्पण, साहस और बलिदान की आपकी अनुकरणीय गाथा देशवासियों को सदैव प्रेरणा देती रहेगी। देश हमेशा आपका ऋणी रहेगा।”

Show More

Related Articles

Back to top button