केविन पीटरसन का बड़ा बयान: T20 में केएल राहुल होंगे मेरी पहली पसंद

Kevin Pietersen: दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर केविन पीटरसन ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि IPL 2025 में जिस तरह से केएल राहुल का प्रदर्शन रहा है, मुझे लगता है कि भारत की T20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वह बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज फिट बैठते हैं.
राहुल ने भारत के लिए आखिरी बार 2022 में T20 विश्व कप में मैच खेला था, जहां उन्होंने 120.75 की स्ट्राइक रेट से छह पारियों में केवल 128 रन बनाए थे. बल्ले से रन नहीं निकले तो उन्हें आलोचना भी झेलनी पड़ी थी. लेकिन IPL 2025 में DC में शामिल होने के बाद से, राहुल ने T20 खेलने के अपने अंदाज को बदला है. राहुल अब ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने आठ मैचों में 60.67 की औसत और 146.18 की स्ट्राइक-रेट के साथ 364 रन बनाए हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों DC को मिली छह विकेट से हार पर केविन पीटरसन ने कहा कि मुझे लगता है कि आपके पास बहुत सारे सलामी बल्लेबाज हैं. लेकिन, जिस तरह से केएल राहुल अब क्रिकेट खेल रहे हैं. वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने और भारत के लिए विकेटकीपिंग करने के लिए मेरी पहली पसंद होंगे.
रविवार को राहुल ने RCB के खिलाफ 39 गेंदों पर 41 रन बनाए. हालांकि पारी को तेजी देने के प्रयास में राहुल अपना विकेट गंवा बैठे और दिल्ली RCB के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं खड़ा कर पाई. RCB के लिए क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. हालांकि, पीटरसन ने T20 क्रिकेट में अपने दृष्टिकोण को बदलने का इरादा दिखाने के लिए राहुल की सराहना की.
उन्होंने कहा, “केएल पिछले साल से लेकर अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हमने देखा कि कैसे उन्होंने भारत के लिए कुछ मैच फिनिश किए, दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी इसका उदाहरण है. मैंने राहुल में कई बदलाव देखे। एक खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने उन चुनौतियों को स्वीकार किया कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी में कहां कितना सुधार करना है. अच्छी बात यह है कि उनके खेल में सुधार देखने को मिल रहा है. वह काफी सकारात्मक हैं. वह मैच से पहले जिस तरह से अभ्यास करते हैं, वह खेल के प्रति उनकी भावना को जाहिर करता है.