भारत
केरल के मुख्यमंत्री हडल ग्लोबल-2024 का उद्घाटन करेंगे
तिरुवनंतपुरम, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन गुरुवार को यहां तीन दिवसीय हडल ग्लोबल-2024 का उद्घाटन करेंगे।
हडल ग्लोबल देश का प्रमुख स्टार्टअप उत्सव है और यह केरल स्टार्टअप मिशन (केएसयूएम) द्वारा होटल लीला रविज़, कोवलम में आयोजित किया जाता है।
इस अवसर पर आईहब रोबोटिक्स का एक रोबोट मुख्यमंत्री को कार्यक्रम की पूरी जानकारी देगा।
राज्य सरकार के मु़ख्यसचिव सारदा मुरलीधरन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी सचिव डॉ. रतन यू केलकर और केएसयूएम के सीईओ, अनूप अंबिका, उद्घाटन सत्र में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में से होंगे।