केजरीवाल ने सच कहा, उन्हें एक गंभीर बीमारी है; भाजपा ने कैसे
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनमें गंभीर बीमारी के लक्षण हैं। दोबारा जेल जाने से पहले केजरीवाल ने अपनी सेहत का जिक्र करते हुए जनता से भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि जेल जाने के बाद उनके परिवार, माता-पिता का ध्यान रखा जाए। लोग उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें। अब इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तंज कसा है। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि सच में केजरीवाल को एक गंभीर बीमारी है और वह है- झूठ बोलने की। केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करके तिहाड़ जाना है। कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी थी।
वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल की बात का जवाब देते हुए कहा, ‘अरविंद केजरीवाल जी ने कहा है कि उन्हें बहुत गंभीर बीमारी है और मैं इस बात से सहमत हूं कि उन्हें बहुत गंभीर बीमारी है- वह है झूठ बोलने की बीमारी, जिससे बाज नहीं आ रहे हैं। उन्हें पता था कि उन्हें जाना है, लेकिन जानबूझकर अपने बुजुर्ग मां-बाप का नाम लेना। झूठी सहानुभूति की कोशिश करना, अपने चोरी और भ्रष्टाचार को छिपाना है। आप वहां इसलिए जा रहे हैं क्योंकि आपने दिल्ली को लूटना है, शराब में दलाली खाई है, चोरी की है, इसकी सजा मिलनी है। इसके लिए झूठी सहानुभूति की जरूरत नहीं है।’
आम आदमी पार्टी का दावा है कि गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल का वजन 6-7 किलो घट गया है। उनके शरीर में किटोन लेवल बहुत अधिक हो गया है। पार्टी का कहना है कि केजरीवाल में जो लक्षण हैं, वे बेहद गंभीर बीमारी का संकेत हो सकते हैं। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि किडनी में गंभीर समस्या या कैंसर के लक्षण भी हो सकते हैं। केजरीवाल ने इसे आधार बनाते हुए पहले सुप्रीम कोर्ट और फिर ट्रायल कोर्ट से राहत की भी मांग की है। केजरीवाल ने कहा है कि डॉक्टरों ने उन्हें कुछ टेस्ट करवाने को कहे हैं और इसके लिए उन्हें एक सप्ताह समय की आवश्यकता है।