केजरीवाल को नहीं मिली जमानत
नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को अहम सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस पर 9 मई या अगले हफ्ते फैसला आ सकता है।
केजरीवाल ने अपनी याचिका में ईडी की कार्रवाई को गैरकानूनी बताया था। साथ ही चुनाव प्रचार के लिए जमानत की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत पर सुनवाई की। केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को उम्मीद थी कि आज ही केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर फैसला आ सकता है। कोर्ट ने यह शर्त रखी कि केजरीवाल जमानत पर बाहर जाएंगे, तो किसी फाइल पर साइन नहीं करेंगे। इस पर केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने तत्काल हामी भर दी। ईडी ने इसका विरोध करते हुए कहा कि वैसे भी केजरीवाल के पास कोई मंत्रालय नहीं है।