फिर ईडी दफ्तर में बेटे के साथ पेश हुए कवासी लखमा
जगदलपुर। दो हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाला मामले में फंसे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश कवासी बुधवार को फिर ईडी दफ्तर में पेश हुए हैं। आज पिता पुत्र से पूछताछ के बाद ईडी बड़ा खुलासा भी करने वाला है।
सूत्रों के अनुसार सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू और सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी की करोड़ों की संपति तेलंगाना और जगदलपुर में है। इन संपत्तियों की देखरेख उनके खासम खास लोग करते हैं। ईडी द्वारा इस पर भी विशेष जांच की जा रही है। इधर ईडी के अधिकारी दोनों पिता पुत्र से आज भी लंबी पूछताछ करेंगे। ईडी ऑफिस के अंदर जाने से पहले हरीश कवासी ने मीडिया से कहा कि ईडी अपना काम कर रहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले ईडी के अधिकारियों ने 3 जनवरी को दोनों से 8 घंटे तक पूछताछ की थी। कहा जा रहा है कि आज की पूछताछ के बाद ईडी बड़ा खुलासा कर सकता है।