हमर छत्तीसगढ़

कवर्धा : पंडरिया तहसील, पुतकी कला में शासकीय भूमि में अतिक्रमण

कवर्धा । जिले के पंडरिया तहसील अंतर्गत ग्राम पुतकी कला में सरकारी जमीन में अतिक्रमण किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार जिस जमीन को अपना बताकर जेसीबी से तालाब पार और रोड की खुदाई की जा रही है वह ग्रामीणों के आवा जाहि का एकमात्र रास्ता है जिस पर कई सालो से ग्रामीणों का आवा जाहि है।

उसे अपना बताकर मेन रोड को गड्ढा करवा दिया गया है।उस पर अपना कब्जा करने की कोशिश किया जा रहा है। बता दें कि खसरा नंबर 26 में तालाब है, खसरा नंबर 27 शासकीय भूमि है जो तालाब पार है और 28 नंबर वीरेंद्र सिंह की नाम से सरकारी रिकार्ड में अंकित है, लेकिन अब तक उनके द्वारा वहा पर कभी भी दावा नहीं किया गया. अब अचानक ही 28 नंबर खसरा में जहाँ पर रोड है उसे कब्जा किया जा रहा है जिससे ग्रामीणो में भारी आक्रोश है।

ग्रामवासियो का कहना है कि वीरेन्द सिंह अपना जमीन पटवारी के माध्यम से नापवाकर कब्जा कर ले लेकिन जो सरकरी जमीन है जो पुतकी कला खार में है उसे उसमे अतिक्रमण करने का कोई हक नहीं है।
इस सम्बन्ध में समस्त पुतकीकला के ग्रामवासियों ने कवर्धा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही का निवेदन किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button