एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर दिया अपडे

एक्टर कार्तिक आर्यन अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर फोटो वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. बता दें कि कार्तिक आर्यन ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में बैक साइड लुक देकर चल रहे हैं और थोड़ा चलने के बाद एक्टर कैमरे की ओर पलटकर देखते हुए दिख रहे हैं. ये एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो है. वीडियो में कार्तिक आर्यन अपना सामान लेकर जाते हुए दिख रहे हैं.
अपने इस पोस्ट में कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा है कि नागजिला का हुड्डी पहन कर, आशिकी वाला गिटार लेकर, तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी शूट करने मैं चला रे. कार्तिक आर्यन के फैंस इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं.