6 करोड़ की कार खरीदने के बाद कार्तिक आर्यन ने चलाई साइकिल
Kartik Aaryan New Car: कार्तिक आर्यन ने 6 करोड़ रुपए की एक नई कार खरीदी है. ये कार है रेंज रोवर SV. इसकी कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इसी बीच शनिवार को उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह साइकिल चला रहे हैं. उन्होंने मजाक में कहा कि वह सोच रहे हैं अब से साइकिल से ही शूटिंग लोकेशन पर जाया करें. वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए हैं जिसके कार्तिक ने उनका जवाब दिया जो कि वायरल हो गया.
कार्तिक ने वीडियो के साथ लिखा, ‘अब सोच रहा हूं सेट पे भी साइकिल से ही जाऊं।’ एक यूजर ने इस पर कमेंट किया, ‘6 करोड़ वाली गाड़ी मुझे दे दो’ एक्टर ने उसे जवाब देते हुए लिखा, ‘अभी एक दोस्त उधार पे लेके गया है… आते ही बताता हूं.’ बता दें कि गाड़ियों में ये उनकी चौथी कार है. इससे पहले कार्तिक आर्यन के पास लैंबोर्गिनी, मैकलेरन और पोर्श जैसी महंगी गाड़ियां मौजूद हैं.