कांवड़ियों ने मचाया उत्पात, तोड़ डाली पुलिस की गाड़ी
दिल्ली-मेरठ रोड पर कांवड़ियों के उत्पात मचाने का एक वीडियो सामने आया है। दरअसल, कांवड़ियों ने पुलिस की गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की। यह मनन धाम के पास दुहाई की घटना है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर कई कांवड़ यात्री खड़े हैं। उनमें से कुछ लाठी-डंडों से पुलिस की गाड़ी पर लगातार अटैक कर रहे हैं। सड़क किनारे पुलिस की वाहन पलटी हुई है।
दिल्ली-मेरठ रोड पर कांवड़ियों का उत्पात
वायरल हो रहे 50 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे पुलिस की एक चार पहिया वाहन पलटी हुई है। कुछ कांवड़ियां लाठी से वाहन के साथ तोड़फोड़ कर रहे हैं। वहीं आसपास कई कांवड़ यात्री भी मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक, यह दिल्ली-मेरठ रोड की घटना है। कांवड़ियों ने मनन धाम के पास दुहाई में पुलिस की गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की है।