कंगना रनौत ने शेयर की सचिन को सम्मान देने वाली विराट की क्लिप
विराट कोहली की 50वीं ओडीआई सेंचुरी पर हर कोई उनके लिए सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ लिख रहा है। अब कंगना रनौत ने भी अनुष्का शर्मा के पति की भर-भरकर तारीफ की है। विराट ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है। विराट ने वानखेड़े स्टेडियम में सचिन के सम्मान में जिस तरह से हाथ उठाए थे, कंगना उससे काफी इम्प्रेस्ड हैं। विराट की वीडियो क्लिप शेयर करते कंगना ने ‘मिस्टर कोहली’ को महान इंसान कहा। वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि सेंचुरी मारने के बाद विराट कोहली सचिन के सामने सिर झुकाते हैं। कंगना ने लिखा है, कितना अद्भुत!! मिस्टर कोहली ने यह महान मिसाल बनाई है कि उनका रिकॉर्ड तोड़ने वाले उनको किस तरह से सम्मान दें, उन लोगों को उस जमीन की पूजा करनी चाहिए जिस पर वह चले हैं…वह इस काबिल ही हैं, आश्चर्यजनक किरदार और खुद की कीमत समझने वाले महान इंसान। कंगना पहले भी विराट और अनुष्का की तारीफ कर चुकी हैं। विराट के मैच के पहले वह अनुष्का के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर गए थे। इस पर कंगना ने तारीफ की थी और लिखा था, यह पावर कपल कितने अच्छे उदाहरण सामने रख हा है। इससे न सिर्फ उन्हें महाकाल का आशीर्वाद मिल रहा है बल्कि कहीं न कहीं वे ऐसे धर्म और सभ्यता का यशगान कर रहे हैं जो सनातन पर बनी है। छोटे स्तर पर यह मंदिरों/राज्यों में टूरिजम का बढ़ावा भी देता है।