भोजपुरी में आ रही ‘कभी खुशी कभी गम’
मुंबई । करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ बाॅलीवुड की टाॅप फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। ऐसे में जो भोजपुरी सिनेमा लवर्स है उन्हें ये सुनकर खुशी होगी कि अब भोजपुरी में भी ‘कभी खुशी कभी गम’ बनने जा रही है। जी हां, भोजपुरी निर्माता निशांत उज्जवल भोजपुरी में ‘कभी खुशी कभी गम’ लेकर आ रहे हैं। इतना ही नहीं बीते दिनों इस फिल्म का पहला लुक भी जारी कर दिया गया है।
बता दें कि निर्माता निशांत उज्जवल की अपकमिंग फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का फर्स्ट लुक जबरदस्त है। पोस्टर में आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी, प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ पोज देती दिख रही हैं। दुल्हन बनीं संचिता बनर्जी काफी खूबसूरत दिख रही हैं। यूट्यूब की सबसे बड़ी भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ की सुपर हिट फीमेल लीड आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी इस फिल्म में वापस साथ आ रही हैं। ऐसे में इन्हें दोबारा साथ में स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।