हमर छत्तीसगढ़

दीपावली के ठीक दूसरे ही दिन मोदी की महासमुंद, मुंगेली में सभा, रायपुर में रोड शो

रायपुर. चुनावी साल में नेताओं काे दीपावली पर भी आराम मिलने वाला नहीं है। दीपावली के ठीक एक दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ में सभाएं और राेड शाे हाेगा।  छह दिनों में चार बार छत्तीसगढ़ आने के बाद अब दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार थमने से पहले प्रधानमंत्री की जहां 13 नवंबर को महासमुंद और मुंगेली में सभा होगी, वहीं इसी दिन शाम को रायपुर की चारों विधानसभाओं में बड़ा रोड शो होगा। इसी के साथ प्रधानमंत्री का हर संभाग में सभा और कार्यक्रम कराने का कोटा भी पूरा हो जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 9 नवंबर को दो सभाएं और तीन रोड शो होंगे।
छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव काे लेकर भाजपा के स्टार प्रचारकों में सबसे ज्यादा डिमांड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है। उनकी हर विधानसभा में सभा कराने की मांग है, लेकिन हर विधानसभा में सभा कराना संभव नहीं है इसलिए हर संभाग में सभा कराके एक ही मंच पर सारे प्रत्याशियों को एकत्रित करने की रणनीति पर काम हो रहा है। दो नवंबर को बस्तर संभाग के कांकेर, 4 नवंबर काे दुर्ग संभाग के दुर्ग और 7 नवंबर को सरगुजा संभाग के सूरजपुर में प्रधानमंत्री की सभाएं हो चुकी हैं। अब रायपुर और बिलासपुर संभाग बचे हैं। इसके लिए भी कार्यक्रम तय हो गए हैं। जहां 13 नवंबर को रायपुर संभाग के महासमुंद में एक सभा रखी गई है, वहीं इसी दिन बिलासपुर संभाग के मुंगेली में भी सभा होगी। इसके बाद शाम को रायपुर से वापस जाने के पहले उनका यहां की विधानसभाओं में रोड शो होगा।
शाह की दो सभाएं और तीन रोड शो
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 9 नवंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे उनका यहां पर जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, रायगढ़ और चंद्रपुर विधानसभा में कार्यक्रम तय किया जा रहा है। दो विधानसभाओं में जहां सभाएं होंगी, वहीं तीन में रोड शो होंगे। इसके बाद उनका एक और दौरा 15 नवंबर को संभावित है। इसके लिए कार्यक्रम तय किया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button