जीने का बस यही अंदाज रखो…सुबह-सुबह अपनों को भेजें ये प्यारे मैसेज
नई दिल्ली. अगर आप हमेशा हंसते मुस्कुराते रहते हैं तो यकीनन लोग आपसे मिलना पसंद करते होंगे। दिन की अच्छी शुरुआत करनी है तो हंसी के साथ करना शुरू कर दें। यहां हंसी से जुड़े कुछ मैसेज हैं जिन्हें आप अपनों के साथ शेयर करके उनके चेहरे पर भी मुस्कान ला सकते हैं।
जीने का बस यही अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे हसकर,
जैसे फूलों की खुशबू गुलाब को सजाती है,
वैसे ही आपकी मुस्कान हर पल दिल को बहलाती है।
हंसने की इच्छा ना हो तो भी हंसना पड़ता है,
कोई भी पूछे कैसे हो जनाब?
तो मजे में हूं कहना पड़ता है।
थोड़ी मुस्कुराहट उधार दे दे
मेरे होंठो पे आ बैठती है।
सजने संवरने की तुम्हे क्या जरूरत है
कयामत ढाने के लिए तो तुम्हारी
किस किस से छुपाऊ तुम्हें मै
अब तो तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी नजर आने लगे हो।
ना पैसा लगता है ना कोई खर्चा लगता है,
मुसकुराया कीजिए बड़ा अच्छा लगता है
वजह नहीं बनना है मुझे तेरी आंखो की नमी का
मुझे तेरी होंठो की मुस्कराहट पसंद है।
सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटाएगी गर्दिशे जमाने की।
जाने किस गम को छुपाने की तमन्ना है,
उसे आज हर बात पर हंसते हुए देखा उसको।
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है।
और लोग पूछ लेते हैं दवा का नाम क्या है?
चाहत की हसरत पूरी हो न हो
मुस्कुराहट को जिंदा रखना जरूरी है