खेल जगत

तीन बार लगाई हवा में छलांग, फिर…बाउंड्री पर ‘बेबी एबी’ ने मचाई सनसनी

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में बुधवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भी चेन्नई को हार का ही सामना करना पड़ा है। लेकिन, सीएसके के खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

आईपीएल के 18वें सीजन में अब तक कई तरह के शानदार कैच देखने मिले हैं। कई कैच तो इतने मुश्किन थे कि उनको लपक पाना नामुमकिन सा था, लेकिन शानदार फील्डिंग का नमूना पेश करते हुए खिलाड़ियों ने उन्हें लपके हैं। कुछ ऐसा ही कैप बीते बुधवार को देखने मिला, जहां बेबी एबी के नाम से मशहूर डिवॉल्ड ब्रेविस हवा में उड़कर हैरतअंगेज कैच लपका।

दरअसल, रवींद्र जडेजा द्वारा फेंके गए 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर शशांक सिंह ने मिड विकेट की तरफ हवा में स्वीप शॉट मारा। वहां खड़े डेवाल्ड ब्रेविस को अपने दाएं भागना पड़ा, उन्होंने गेंद तक पहुंचकर कैच तो पकड़ लिया, लेकिन अपना संतुलन खो बैठे और गेंद बाउंड्री लाइन के पार जाने लगी। वह बाहर गए, लेकिन उन्होंने गेंद को हवा में उछाल दिया।

जिसके बाद बेबी एबी फिर कूदे, लेकिन फिर भी बाहर नहीं आ पाए, इसलिए उन्होंने फिर से गेंद को हवा में उछाला, लेकिन गेंद से उनकी नजर नहीं हटी। उन्हें बाउंड्री के पार 3 बार कूदना पड़ा, आखिरकार उन्होंने यह कैच पकड़ लिया। इस विकेट से पहले शशांक सिंह ने पहली और दूसरी गेंद पर लगातार चौका और छक्का लगाया था। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स यह मैच नहीं बचा पाई और पंजाब ने 2 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर 4 विकेट से जीत दर्ज की।

मुकाबले की बात करें तो सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए थे, यह स्कोर 220 के करीब होता अगर 19वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक नहीं ली होती। इस ओवर में उन्होंने दूसरी गेंद पर एमएस धोनी को आउट किया। इसके बाद चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर उन्होंने दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद को आउट कर हैट्रिक ली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रभसिमरन सिंह ने 36 गेंदों में 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 54 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेली, उन्होंने 41 गेंदों में 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 72 रन बनाए। इस जीत के साथ पंजाब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है जबकि धोनी की अगुवाई वाली सीएसके प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button