हमर छत्तीसगढ़

पत्रकार और सिरतुन्नबी कमेटी ने जुलूस ए मोहम्मदी के लिए की चर्चा


आज छत्तीसगढ़ पत्रकार तंजीम और शहर सिरतुन्नबी कमेटी ने इस वर्ष होने वाले जश्ने ईद मिलादुन्नबी के तमाम जलसों और खुशुसन छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा जुलूस जुलूस ए मोहम्मदी के लिए आज एक परिचर्चा हुईं जिसमें 16 सितंबर को निकलने वाला जुलूस ए मोहम्मदी के लिए छत्तीसगढ़ पत्रकार तंजीम ने अपने सुझाव पेश किए जिसमें जुलूस ए मोहम्मदी में डोनकैमरा चलाने जुलूस में संघितय लोगों पर कड़ी नजर रखने और जुलूस में नारे को लेकर बातचीत हुई इस परिचर्चा में शहर सिरतुन्नबी कमेटी के सदर मुख़्तार अशरफी नायाब सदर अरशद खान चीफ आर्गनाइजर सोहेल सेठी छत्तीसगढ़ पत्रकार तंजीम के संस्थापक मो शमीम ज़रीन सिद्दीक़ी शगुफ्ता शिरिन अब्दुल गनी मो शहबाज सिरतुन्नबी कमेटी मीडिया प्रभारी हाजी रमीज अशरफ सहित समाज के पत्रकार सीरतुन्नबी कमेटी पदाघिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे.

Show More

Related Articles

Back to top button