हमर छत्तीसगढ़

पत्रकार अफरोज ख्वाजा ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग द्वारा आनंतापुर स्थित हेड ऑफिस में उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मनित

रायपुर छत्तीसगढ़ से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार की टीम आंध्र प्रदेश के आनंतापुर अपने आयोग की हेड ऑफिस पहुची जिसमे संगठन के पूर्वी भारत जोन महासचिव शब्बीर अहमद, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कायनात शेख,प्रदेश मीडिया प्रभारी अफरोज ख्वाजा, रायपुर संभाग अध्यक्ष अज़ीम खान, संभाग सचिव प्रदुमन शर्मा साथ ही अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष गुरदीप सिंह शामिल थे । जहा इनके द्वारा IHRPC प्रमुख मो. मुजाहिद से मुलाकात की व छत्तीसगढ़ में किये गए कामो पर इन सबको बधाई दी ।

आज की मुलाकात के दौरान IHRPC के फाउंडर व प्रमुख मुजाहिद ने खुशी जाहिर करते हुए सभी का प्रमोशन करते हुए कहा अच्छे समाज का निर्माण करने व उत्कृष्ट कार्य करने हमेशा ऐसे ही अपने प्रदेश में कार्य करते रहे ।

प्रमोशन के बाद कायनात शेख को राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया तो अज़ीम खान को सम्भाग अध्यक्ष से प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया, प्रदुमन शर्मा को प्रदेश सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई । साथ ही अफरोज ख्वाजा को प्रदेश मीडिया प्रभारी के अलावा संगठन द्वारा संचालित नेशनल समाचार Top News 24*7 का छत्तीसगढ़ STATE HEAD नियुक्त किया ।

प्रदेश अध्यक्ष अज़ीम खान ने संगठन प्रमुख मुजाहिद का आभार प्रकट करते हुए विश्वास दिलाया कि हम छत्तीसगढ़ की जनता के हित में निरंतर काम करते हुए संगठन को एक नई उचाईयो तक ले जाएंगे साथ ही हर कदम जनता के बीच जा कर उनके अधिकारों की रक्षा में सदैव तत्पर रहेंगे ।

Show More

Related Articles

Back to top button