दुनिया जहां

जो बाइडेन ने किसी और को बता दिया US का राष्ट्रपति, भरी सभा में कर दी बड़ी चूक

वॉशिंगटन. ‘राष्ट्रपति कमला’। अमेरिका के 81 वर्षीय राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बार फिर भरी सभा में गलती कर दी। उन्होंने वाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंच से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को ‘राष्ट्रपति’ बता दिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब किसी कार्यक्रम के दौरान बाइडेन की जुबान लड़खड़ाई हो।


स्टैनली कप जीतने वाली वेगस गोल्डन नाइट्स के सम्मान में सोमवार को वाइट हाउस में कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां कार्यक्रम को बाइडेन संबोधित कर रहे थे और उन्होंने मंच से हैरिस का परिचय देना शुरू किया। यहां वह गलती से उन्हें ‘राष्ट्रपति’ बता बैठे। उन्होंने कहा, ‘2023 स्टैनली कप के विजेता वेगस गोल्डन नाइट्स! आपका वाइट हाउस में स्वागत है। यहां मौजूद राष्ट्रपति हैरिस सुनिश्चित करेंगी कि हम काम को ठीक से करेंगे।’


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाइडेन इससे पहले भी हैरिस को ‘एक महान राष्ट्रपति’ बता चुके हैं। उन्होंने उपराष्ट्रपति को जन्मदिन की बधाई देने के दौरान यह गलती कर दी थी।


बाइडेन की पोती की हिफाजत कर रहे ‘सीक्रेट सर्विस’ एजेंटों ने यहां उस वक्त गोली चलाई, जब उसके एक वाहन में तीन लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की। एक कानून प्रवर्तन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इन सुरक्षाकर्मियों को नाओमी बाइडेन की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

Show More

Related Articles

Back to top button