JDU ने कर दिया बड़ा ऐलान : डिप्टी पीएम वाले बयान से बिहार कि सियासत में मचा बवाल, क्या CM नीतीश को किनारे करने में लगी BJP?

पटना : कीरब 6-7 महीने के अंदर बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में यहां की सियासी पारा काफी तेजी से चढ़ने लगी है। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पॉलिटिकल पार्टियां पहले से ही अगले लेवल की रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
इस बीच अब बिहार की सियासत एक बार फिर से गर्मा गई है, लेकिन इस बार कारण थोड़ा अलग है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे द्वारा एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार को उपप्रधानमंत्री बनाए जाने की वकालत की है।
इस बयान ने सियासी गलियारों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। जहां कुछ लोग इसे सीएम नीतीश कुमार के सम्मान के रूप में देख रहे हैं, वहीं कुछ इसे भाजपा की छिपी रणनीति का हिस्सा मान रहे हैं। इस बयान को लेकर जदयू की ओर से प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने साफ कहा कि सीएम नीतीश कुमार ही एकलौते बिहार की राजनीति का भरोसेमंद फेस हैं। जदयू प्रवक्ता ने दावा किया कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी एनडीए नीतीश कुनार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और जनता एक बार फिर सुशासन बाबू को मुख्यमंत्री बनाएगी। झा ने यह भी कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है, और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने उसी अधिकार का इस्तेमाल किया है।
हालांकि, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के इस बयान को केवल एक राजनीतिक प्रस्ताव नहीं माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश ने एनडीए में संयोजक के रूप में एक लंबी भूमिका निभाई है और उन्हें डिप्टी पीएम बनाने से बिहार को गौरव मिलेगा। चौबे का कहना है कि एगर ऐसा होता है, तो जगजीवन राम के बाद बिहार को ऐसा सम्मान दूसरी बार मिल पाएगा। उनका यह बयान बिहार के लिए सम्मान की बात के तौर पर भी पेश किया गया है।