Jammu Kashmir विधानसभा में मेहराज मलिक पर हमले से खफा AAP

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर विधानसभा में रोज हंगामा हो रहा है। सत्ता पक्ष के नेता सदन में वक्फ कानून को लेकर चर्चा करने की मांग पर अड़े हैं और स्पीकर इस मसले पर चर्चा की अनुमति नहीं दे रहे हैं। इस दौरान सत्ता पक्ष और सहयगोगी दलों के साथ भाजपा के विधायकों के बीच काफी तूतू-मैंमैं हो रही है। बुधवार को आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक के साथ तो भाजपा विधायकों की सदन में धक्कामुक्की भी हो गई थी जिससे मामला गरमा गया था। इस प्रकरण पर अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने विरोध जताया है।
जम्मू कश्मीर विधानसभा में मेहराज मलिक और भाजपा नेताओं के बीच झड़प के साथ धक्कामुक्की भी हो गई थी। इस मामले में अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा सदन में कभी किसी को बोलने नहीं देती है। मेहराज मलिक जनता की आवाज उठा रहे थे। भाजपा हमेशा जनता की आवाज उठाने वाले को दबाने का काम करती है।
जनता की आवाज को दबा नहीं सकती भाजपा
आप संयोजक केजरीवाल ने आप विधायक मेहराज मलिक पर हमले की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है, “आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक पर भाजपा का हमला बेहद निंदनीय है। यह भाजपा की हताशा को दर्शाता है। मेहराज मलिक केवल जनता के सवाल उठा रहे थे। भाजपा जनता की आवाज नहीं दबा सकती।”आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ‘एक्स’ पर कहा है, “भाजपा नेता पूरे देश में गुंडागर्दी करने पर तुले हुए हैं। ऐसा मत सोचिए कि मेहराज मलिक अकेले आप विधायक हैं। वह अकेले ही भाजपा के गुंडों से लड़ने के लिए काफी हैं।” आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भी पोस्ट करते हुए निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा के गुंडों का बहुत शर्मनाक आचरण। वे जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के एक भी निर्वाचित विधायक को बर्दाश्त नहीं कर सकते।”इससे पहले बुधवार को भाजपा नेताओं ने हिंदुओं पर मेहराज मलिक की टिप्पणी के बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हाथापाई हो गई थी जिसके बाद कई विधायकों को अधिकारियों ने बाहर निकाल दिया था। भाजपा के कुछ विधायकों ने मेहराज मलिक की कथित टिप्पणी पर आपत्ति जताई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदू तिलक लगाते हैं लेकिन हर समय पाप करते हैं। भाजपा विधायक विक्रम रंधावा, जो हाथापाई के समय विधानसभा में थे, ने मलिक की टिप्पणी की निंदा की थी। उन्होंने कहा था, “आज उन्होंने हिंदुओं का अपमान किया है, क्या वह जो चाहेंगे करेंगे?