खेल जगत

जायसवाल-पंत और गिल को किया गया टी20 से ड्रॉप? नहीं..तो रणजी ट्रॉफी क्यों खेलेंगे, क्या है BCCI की प्लानिंग

नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे राउंड का आगाज 23 जनवरी से होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों के इस डोमेस्टिक टूर्नामेंट में खेलने की संभावना काफी बढ़ गई है। वहीं बीसीसीआई ने भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना जरूरी कर दिया है। मगर इसके इतर रिपोर्ट्स यह भी हैं कि यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी भी रेड बॉल डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी सेवाएं दे सकते हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। ऐसे में क्या यह कहना क्या सही होगा कि जायसवाल, पंत और गिल को टी20 सीरीज से आराम नहीं बल्कि ड्रॉप किया गया है?

इंग्लैंड के भारत दौरे का आगाज 22 जनवरी से होने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव टीम की अगुवाई करेंगे। वहीं संजू सैमसन बतौर विकेट कीपर और सलामी बल्लेबाज खेलेंगे और अभिषेक शर्मा उनके साथ पारी का आगाज करेंगे।

रोहित शर्मा और विराट कोहली का तो समझ आता है, इन दोनों दिग्गजों ने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले उनके पास समय है और वह एक रणजी मुकाबला तो खेल ही सकते हैं।

मगर ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का क्या? अगर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए इन्हें टी20 सीरीज से आराम ही देना था तो वह चार दिन का रणजी मुकाबला क्यों खेल रहे हैं?

बता दें, 5 मैच की टी20 सीरीज के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है। काफी अधिक संभावनाएं हैं कि यह तीनों खिलाड़ी ही उस सीरीज का हिस्सा होंगे। बीसीसीआई 19 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का ऐलान कर सकता है।

ऐसे में यह समझ के परे हैं कि बीसीसीआई की यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल को लेकर क्या प्लानिंग है।

अगर आपको लय हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को मैच टाइम देना ही था तो एक रणजी मुकाबले से अच्छा 5 मैच का इंटरनेशनल एक्सपोजर ज्यादा अच्छा विकलप नहीं है। ऐसे में इन भारतीय खिलाड़ियों को इंग्लैंड के उन कुछ गेंदबाजों के साथ खेलने का मौका मिलता जो आगामी चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे सीरीज में उनके खिलाफ खेलने वाले हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button