जयशंकर ने वोंग से की सुरक्षा, व्यापार और शिक्षा के मुद्दे पर चर्चा
टोक्यो . विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग से सुरक्षा, व्यापार और शिक्षा क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने के मुद्दे पर चर्चा की। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने जापान की राजधानी टोक्यो में क्वाड (भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया) की बैठक से इतर मुलाकात की।
श्री जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दोनों पक्षों ने भारत-प्रशांत में अपने व्यावहारिक सहयोग को गहरा करने पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, “टोक्यो में ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री वोंग से आज सुबह शानदार मुलाकात हुई। इस दौरान सुरक्षा, व्यापार और शिक्षा सहित द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने के मुद्दे पर चर्चा की। भारत-प्रशांत में हमारे व्यावहारिक सहयोग को गहरा करने पर भी चर्चा की।”
उन्होंने कहा, “जल्द ही होने वाली क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में इसे जारी रखने को लेकर आशान्वित हूं।”