हमर छत्तीसगढ़

रणनीति तय करने जय व्यापार पैनल की हुई बैठक

रायपुर। जय व्यापार पैनल की ओर से श्री जितेन्द्र दोशी एवं श्री विक्रम सिंहदेव ने बताया कि जय व्यापार पैनल के संरक्षक श्री महेन्द्र धाडीवाल के निवास पर जय व्यापार पैनल संरक्षक मंडल एवं पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें छत्तीसगढ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्ड़स्ट्रीज के होनें वाले आगामी चुनाव हेतु रणनीतियों पर हुई चर्चा। इस अवसर पर जय व्यापार पैनल ने आगामी चुनावों की तैयारियों पर भी चर्चा की। जय व्यापार पैनल व्यापारियों की आवाज को सशक्त करने और व्यापारिक समुदाय को एकजुट करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रदेश के प्रत्येक व्यापारी तक जय व्यापार पैनल ने संगठन की विचारधारा और उद्देश्यों को पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाने की रूपरेखा भी तैयार की गई। जय व्यापार पैनल ने संगठन के उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। 
बैठक में आसुदामल वाधवानी , महेंद्र कुमार धाडीवाल , हनुमान प्रसाद अग्रवाल, रामजी पटेल, यू.एन. अग्रवाल, अमर पारवानी , अजय भसीन, उत्तम गोलछा, मगेलाल मालू, जितेन्द्र दोशी , संजय गंगवाल, राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, मनमोहन अग्रवाल, परमानन्द जैन, राम मंधान, सुरिंदर सिंह, भरत जैन, भरत बजाज एवं नरेन्द्र दुग्गड व अन्य मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Back to top button