हमर छत्तीसगढ़
कोयला कारोबारी के घर आईटी की दबिश
रायगढ़ / रायपुर। आयकर विभाग की टीम ने कोयला कारोबारी के ठिकानों पर मारा है। मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ के बंटी डालमिया के पार्क एवेन्यू स्थित घर और प्लांट में इनकम टैक्स की टीम ने दबिश दी है।
इनकम टैक्स के लगभग 100 से ज्यादा अधिकारी एवं कर्मचारी पड़ताल कर रहे है। ये सभी 20 से ज्यादा गाडिय़ों में बंटी डालमिया के घर, ऑफिस और प्लांट में करीब सुबह 9 पहुंचे। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटमार में भी जांच चल रही है।
बताया जा रहा कि बंटी डालमिया कोयला व्यवसाय के अलावा इंडस एनर्जी में पार्टनर के साथ ही ओडि़शा में भी कई संस्थान में पार्टनर है। इनका स्वंय का भी कई संस्थान हैं।