हमर छत्तीसगढ़
विधानसभा में गुंजा फर्जी जाति प्रमाणपत्र से नौकरी का मुद्दा, मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने दी जानकारी
रायपुर। विधानसभा में प्रश्नकाल में सरकारी विभागों में फर्जी जाति प्रमाणपत्र से नौकरी का मुद्दा गुंजा। भाजपा विधायक आशाराम नेताम ने सवालों का जवाब देते हुए मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने जानकारी दी कि 232 कुल मामले दर्ज किए गए थे, 102 के खिलाफ कार्रवाई लंबित है।
मंत्री ने कहा, 130 प्रकरणों में सरकार के द्वारा कार्रवाई की गई, 60 प्रकरण विभाग में कार्रवाई के लिए लंबित है, 33 प्रकरण बिलासपुर हाईकोर्ट में लंबित है, 6 प्रकरण बिलासपुर हाईकोर्ट में विचाराधीन है, अलग अलग अफसरों के खिलाफ केस मिले हैं, इस संबंध में कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।