खेल जगत

hardik pandya captaincy पर भड़के इरफान पठान और यूसुफ पठान

यूसुफ पठान और इरफान पठान हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर भड़क गए हैं. दरअसल, हैदराबाद के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने मैच में जबरदस्त धुनाई की. मैच में कुल 523 रन बनाए .वहीं, किसी भी टीम का यह आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर भी था. सनराइजर्स हैदराबाद ने 277 रन बनाए थे. वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 246 रन ही बना पाई थी. इस मैच में मुंबई के गेंदबाजों की खूब धुनाई हुई. वहीं, मुंबई के नए कप्तान की हार्दिक पंड्या की कप्तानी भी मैच में समझ के परे रही.

यूसुफ पठान और इरफान पठान ने सोशल मीडया पर पोस्ट शेयर कर हार्दिक की कप्तानी पर रिएक्ट किया है. दरअसल, मैच के दौरान जब हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो पहले के 10 ओवर में बुमराह से केवल एक ओवर ही गेंदबाजी कराई गई थी. जिसपर पूर्व दिग्गजों ने रिएक्ट किया है. 

इरफान ने अपने पोस्ट में लिखा, “हार्दिक पंड्या की कप्तानी सामान्य रही है..जब तूफानी बल्लेबाजी चल रही थी तो बुमराह को ज्यादा देर तक दूर रखना मेरी समझ से परे था.” वहीं, यूसुफ पठान  ने भी सोशल मीडिया पर हार्दिक की कप्तानी पर रिएक्ट किया है. यूसुफ ने अपने पोस्ट में लिखा, “SRH ने 11 ओवर में 160+ स्कोर कर लिया है, और बुमराह  को अभी तक सिर्फ एक ओवर ही क्यों दिया? आपके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को तो अब गेंदबाजी करनी चाहिए.. यह मुझे खराब कप्तानी लगती है.”

बता दें कि मैच में बुमराह ने 4 ओवर में 36 रन दिए. हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में  3 विकेट पर 277 रन बनाए जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर 5 विकेट पर 246 रन बनाए. आईपीएल 2024 में मुंबई को लगातार दूसरे मैच में हार मिली है. 

Show More

Related Articles

Back to top button