28 अगस्त को खुलने जा रहा है इस कंपनी का IPO, प्राइस बैंड 318-334 रुपये
ECOS (India) Mobility and Hospitality IPO: आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। ECOS (India) Mobility and Hospitality IPO ओपन होने जा रहा है। कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए 28 अगस्त को खुल जाएगा। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के आईपीओ के विषय में –
कंपनी ने दी जानकारी में बताया है कि उनका आईपीओ 28 अगस्त से 30 अगस्त तक खुला रहेगा। 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए 318 रुपये से 334 रुपये प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 27 अगस्त को खुलेगा। इस आईपीओ का लॉट साइज 44 शेयर का है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,696 रुपये का दांव लगाना ही होगा।
इस आईपीओ का साइज 601.20 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1.8 करोड़ शेयर जारी करेगी।
कंपनी ने बताया है कि क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए अधिकतम 50 प्रतिशत शेयर जारी किया जा सकता है। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए कंपनी कम से कम 35 प्रतिशत शेयर जारी करेगी। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए कम से कम 15 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा। बता दें, आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 97.75 प्रतिशत की है।
आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 2 सितंबर को किया जाएगा। वहीं, लिस्टिंग 4 सितंबर 2024 को होगी। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई में होगी।
कंपनी के रेवन्यू में 31 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवन्यू 422 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवन्यू 554 करोड़ रुपये का है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 62.531 करोड़ रुपये का रहा है।