खेल जगत

आईपीएल : शतक के मुहाने पर अटक गए ‘चैंपियन’ कप्तान !

इंडियन प्रीमियर लीग-2025 (आईपीएल) सीजन का पांचवां मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अहमदाबाद में खेला गया। यह मैच काफी रोमांचक रहा। जिस रफ्तार से पंजाब ने शुरू से रन बटोरने शुरू किए थे, उससे ऐसा लग रहा था कि स्कोर 260 के पार जा सकता है, लेकिन गुजरात ने ये सफर 243 पर रोक दिया। हालांकि 243 रनों का स्कोर भी आईपीएल में काफी बड़ा है, लेकिन गुजरात की टीम ने भी तगड़ा मुकाबला करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 232 रन बना डाले। और इस मैच में पंजाब को 11 रनों से जीत मिली।

इस मैच के मुख्य आकर्षण रहे पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर, जिन्होंने अपनी कप्तानी पारी खेली। श्रेयस ने 50 रन तो 27 गेंदों पर ही पूरे कर लिए और शतक की ओर तेजी से बढ़ते दिखाई दिए लेकिन आखिर के 2 ओवरों में शशांक सिंह के साथ पारी संभाल रहे श्रेयस को स्ट्राइक ही नहीं मिल पाया और वे शतक से  चूक गए। लेकिन श्रेयस ने 42 गेंदों पर शानदार 97 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में पूरा योगदान दिया। शशांक ने इस मैच में 16 गेंदों पर शानदार 44 रनों की पारी खेली।

श्रेयस अय्यर चैंपियन कप्तान रहे हैं। यानी पिछले साल 2024 में जब कोलकाता नाइड राइडर्स ने खिताब अपने नाम किया था, तब श्रेयस ही वहां की कप्तानी संभाल रहे थे। वहीं 2020 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने श्रेयस के नेतृत्व में फाइनल तक का सफर तय किया था। अब पंजाब किंग्स को भी श्रेयस से काफी उम्मीदें हैं, जो अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है। पंजाब किंग्स ने 2014 के आईपीएल फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन पिछले 4 सीजन में वह टॉप-5 में भी जगह नहीं बना पाई।

वैसे पंजाब और गुजरात के बीच कल (25 मार्च) को हुए मुकाबले में सब तो उम्मीद लगा ही बैठे थे कि अब अय्यर ने अपना शतक पूरा कर लिया, समझो। पर वे 3 रन से ही शतक के मुहाने पर आकर अटक गए। खैर, क्रिकेट में आखिर बाल तक कुछ भी हो सकता है, ये कहा जाता है। और कई टीमों ने तो आखिरी बाल पर चौके और छक्के लगा कर टीम को जीत दिलाई है। फिलहाल हम बात कर रहे हैं श्रेयस की कप्तानी पारी की।

आईपीएल-2025 के पहले ही सीजन में जिस तेजी से पंजाब ने अपनी रफ्तार पकड़ी है, निश्चित ही वे आगे बढ़ेंगे। पंजाब किंग्स ने अब तक आईपीएल की ट्राफी अपने नाम नहीं की है, लेकिन पहले ही मैच में अपने आपको साबित कर दिया कि हम भी किसी से कम नहीं। और पिछले साल का ‘चैंपियन कप्तान’ जब पंजाब के साथ हो तो निसंदेह इसका फायदा तो टीम को होगा ही। फिलहाल श्रेयस अय्यर अपने पहले ही शतक लगाने से मात्र 3 रन दूर रहे, लेकिन आगे  के मैचों में उनका ये सफर जरूर पूरा होगा, ऐसी उम्मीद है।

6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले प्रियांश का धमाकेदार डेब्यू

अय्यर से पहले पंजाब की ओर से आक्रामकता की शुरुआत युवा ओपनर प्रियांश आर्य ने. आर्य ने 23 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 47 रन बनाये। आर्य पहली बार सुर्खियों में पिछले साल दिल्ली प्रिमियर लीग के दौरान आए थे जब उन्होंने एक मैच में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे।

इससे पहले आईपीएल-2026 के दूसरे मुकाबले में हैदराबाद ने जीत के साथ ही आईपीएल के इतिहास में अब तक के दूसरे सबसे ज्यादा स्कोर का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। हैदराबाद ने इस मैच में 286 रन बनाए। इससे पहले 287 रनों का सबसे बड़ा स्कोर का रिकार्ड भी इसी टीम के नाम है। हैदराबाद की जीत के हीरो ईशान किशन रहे। ईशान आईपीएल-2025 के पहले शतकवीर बनें। उन्होंने ने 46 गेंदों में शानदार 107 रनों की पारी खेलकर अपने आपको साबित करने के साथ ही हैदराबाद के भरोसे पर पूरी तरह खरे भी उतरे हैं। आईपीएल में 16 आईपीएल के 18वें सीजन के लिए हुई मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने भी उन्हें रिटेन न करते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया था और नीलामी में फिर से खरीदने तक की कोशिश भी नहीं की। मुंबई इंडियंस के कैंप में 7 साल बिताने वाले और हर तरफ आलोचना और चुनौती झेल ईशान के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने किस्मत के बंद दरवाजे खोलने का काम किया और 11.25 करोड़ में खरीदकर  उनपर भरोसा जताया। और आज 45 गेंदों में शतक लगाकर ईशान उस भरोसे पर पूरी तरह खरे भी उतरे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button