खेल जगत

आईपीएल : रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हारा पंजाब

मोहाली । आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पंजाब किंग्स को 2 रनों से हरा दिया। इस मैच में आखिरी ओवर तक किसी भी टीम की जीत पक्की नहीं लग रही थी। सांसें रोक देने वाले इस मैच में अंत में बाजी हैदराबाद के हाथ लगी। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स को 183 रनों टारगेट दिया, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 180 रनों पर ऑलआउट हो गई। 

पंजाब किंग्स की मैच में बहुत ही खराब जब जॉनी बेयरस्टो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद शिखर धवन सिर्फ 14 रन ही बना पाए। फिर प्रभसिमसन सिंह भी चार रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद सैम करन और सिंकदर रजा ने कुछ देर विकेट पर टिकने की कोशिश। लेकिन ये दोनों अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए। सैम ने 29 रन और रजा ने 28 रन बनाए। ऐसे में सभी को लग रहा था कि पंजाब किंग्स की पारी जल्दी सिमट जाएगी। लेकिन इसके बाद शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की। ये दोनों प्लेयर्स पंजाब किंग्स को जीत के करीब ले गए, लेकिन जीत नहीं दिला पाए। शशांक सिंह ने 46 रन और आशुतोष ने 33 रन बनाए। 

Show More

Related Articles

Back to top button