सियासी गलियारा

मतगणना से पहले RSS ऑफिस और राजभवन

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में बस एक दिन ही शेष है। गुरुवार को आये एग्जिट पोल्स के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कल जयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पहुंचीं।

आरएसएस के पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद राजे राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने राजभवन भी पहुंचीं। जिसके बाद से सियासी हलचल और तेज हो गई। बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करने पहुंचे थे। अगर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री के नाम पर भाजपा में काफी खींचतान हो सकती है। दरअसल इस बार पार्टी ने बगैर सीएम फेस के चुनाव लड़ा है। वहीं सीएम पद के लिए कई उम्मीदवार कतार में हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button