आईपीएल 2024 के शेड्यूल का ऐलान, CSK और RCB के बीच इस दिन होगा पहला मैच
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शेड्यूल जारी हो गया है। आईपीएल में पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। यह मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं आईपीएल फाइनल 26 मई को खेले जाने की संभावना है।
आईपीएल 2024 भी आईपीएल के 2023 सीजन की तरह होगा। इसमें 74 मैच खेले जाएंगे, लेकिन पिछले साल 60 दिनों के बजाय, इस बार मैच 67 दिनों तक होंगे। आम चुनाव के कारण आईपीएल के शेड्यूल में एक सप्ताह का विस्तार किया गया है।
बाकी शेड्यूल का ऐलान कब
आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने पहले ही कहा था कि आईपीएल 22 मार्च से होगा और आईपीएल का शेड्यूल टुकड़ों में आएगा। सबसे पहले आईपीएल के पहले चरण के शेड्यूल की घोषणा की जाएगी, इसके बाद आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद आईपीएल के दूसरे शेड्यूल का ऐलान होगा।